एक्टर विक्की कौशल का ‘तौबा तौबा’ (Tauba Tauba) गाना सुनते ही आपके पैर अपने आप थिरकने लगते जाएंगे. लेकिन हाल ही में इस गाने का एक ऐसा वर्जन सामने आया है जिसे सुनने के बाद आप अपना माथा पकड़ लेंगे. हाल ही में ‘बदो बदी’ गाना गाने वाले पाकिस्तानी सिंगर चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने इस गाने को गाकर इसकी ऐसी की तैसी कर दी है.
बता दें कि विक्की कौशल (Vicky Kaushal) का ये गाना इस साल के सबसे पॉपुलर गाना बन गया है. अक्सर शादी ब्याह या फिर लोग उस गाने को गुनगुनाते और गाते दिख जाते हैं. लेकिन अगर आप चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) के इस गाने के नए वर्जन को सुन लेगें तो अपना माथा पीटने लेग जाएंगे. हो ये भी सकता है कि आप ये गाना पूरा भी नहीं सुन पाए. चाहत फतेह अली खान (Chahat Fateh Ali Khan) ने इस गाने की ऐसी की तैसी कर दिया है. चाहत ने इस गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा- ‘चाहत फतेह अली खान का लेटेस्ट गाना तौबा तौबा.
हो गए ट्रोल
सिंगर चाहत फतेह अली खान ने जैसे ही इस गाने का वीडियो शेयर किया, तो वैसे ही फैंस आग बबूला हो गए. जिसके बाद वो चाहत को भर-भरके खरी-खोटी सुनाने लगे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘तौबा तौबा सारा मूड खराब कर दिया.’ दूसरे यूजर ने लिखा- ‘इतना गंदा वर्जन तौबा तौबा.’ तीसरे यूजर ने लिखा- ‘इसे 3000 मिसाइल मारो.’ चौथे ने लिखा- ‘आपकी जल्दी रिकवरी की दुआ करते हैं.’
‘बदो बदी’ से हुए थे फेमस
बता दें कि इससे पहले चाहत फतेह अली खान का ‘बदो बदी’ गाना खूब वायरल हुआ था. इस गाने को भी चाहत ने ऐसे गाया था कि लोग बार-बार उनका गाना प्ले करके देख रहे थे. कुछ ने तो ये भी कहा था उस वक्त कि ये बेसुरा गाने में ढिंचाक पूजा से भी आगे हैं.