बलरामपुर। जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम मानपुर में आज एक युवक ने आग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का पहले पत्नी के साथ विवाद हुआ और पत्नी से मारपीट करने के बाद युवक खुद को आग लगाकर सुसाइड कर लिया। युवक का शरीर पूरी तरह से जल गया था। पड़ोसियों की सूचना के बाद पुलिस के मौके पर पहुंची और डेड बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया है।
मृतक का नाम मनोरंजन एक है और कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई थी। शादी के बाद से ही पति-पत्नी में जमकर विवाद चल रहा था और आज विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों में पहले जमकर मारपीट हुई फिर युवक ने इससे आक्रोशित होकर खुद को आग लगा लिया। मामले में पुलिस की टीम ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दिया है।