25 को रैनखोल में जुटेगे भाजपा के दिग्गज नेता, जिला कार्यसमिति की अहम बैठक का होगा रैनखोल में आयोजन
पार्टी कार्यकर्ताओं की निगाहें टिकी जिला कार्यसमिति के फैसलों एवं निर्णय पर
सक्ती- भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिले की जिला कार्यसमिति की अहम बैठक का आयोजन 25 नवंबर को शक्ति विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ पहाड़ी अंचल एवं रैनखोल में सुबह 11:00 बजे से किया गया है, तथा इस अहम बैठक में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री एवं मस्तूरी विधायक डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा विधायक एवं भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी रजनीश सिंह, छत्तीसगढ़ प्रदेश भाजपा के महामंत्री एवं जांजगीर-चांपा विधायक नारायण चंदेल, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र के सांसद गुहराम अजगळे, छत्तीसगढ़ प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक निर्मल सिन्हा,भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सांसद कमला देवी पाटले, अकलतरा विधायक एवं प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सौरभ सिंह, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी इंद्रजीत सिंह गोल्डी एवं भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे,बैठक के दौरान दोपहर भोजन का आयोजन भी किया गया है, साथ ही जिला कार्यसमिति की होने वाली इस अहम बैठक में भाजपा के राष्ट्रीय, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्य समिति सदस्य, जिले के पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य स्थाई आमंत्रित सदस्य, मंडलों के प्रभारी सह प्रभारी, मंडलों के अध्यक्ष महामंत्रीद्वय, प्रकोष्ठ के प्रदेश पदाधिकारी, जिले के संयोजक, मोर्चा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला अध्यक् महामंत्रीगण एवं पदाधिकारी बैठक में अपेक्षित होंगे, एवं जिला कार्यसमिति की होने वाली इस बैठक को लेकर पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 22 नवंबर तो वहीं जिला पंचायत सदस्य एवं भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिले के महामंत्री टिकेश्वर गबेल टुककु ने 23 नवंबर को बैठक स्थल रैनखोल का दौरा कर पार्टी कार्यकर्ताओं से आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में भी चर्चा की है, तथा प्रमुख रूप से रैनखोल शक्ति विधानसभा क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल दमाऊधारा से लगा हुआ पहाड़ों के ऊपर है, एवं जिले के 26 मंडलों के पार्टी कार्यकर्ता इस बैठक में शामिल होंगे तथा यह स्थान शक्ति से कोरबा मार्ग में स्थित है एवं व्यवस्थाओं को लेकर पूरे मार्ग में बैठक स्थल की जानकारी देने हेतु कार्यकर्ताओं को भी जिम्मेदारी दी गई है, जिसमें रैनखोल के प्रवेश द्वार पर प्रभाशंकर, मनोज कुमार,नगरदा में गोपाल जायसवाल, तुर्रीधाम में नंदलाल जायसवाल, कमल राठौर, दमाऊ धारा में भरत श्रीवास एवं कन्हैया डनसेना, जिम्मेदारी संभालेंगे,तो वही जिला कार्य समिति की इस बैठक में मंच व्यवस्था प्रभारी, मार्ग व्यवस्था प्रभारी, पार्किंग व्यवस्था प्रभारी, भोजन व्यवस्था प्रभारी, जल व्यवस्था प्रभारी, तिलक व्यवस्था एवं स्वागत व्यवस्था प्रभारी भी बनाए गए हैं, साथ ही जिला कार्यसमिति की इस अहम बैठक में संगठन हित में आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण निर्णय भी लिए जा सकते हैं, तथा सूत्रों की मानें तो शक्ति को नये राजस्व जिले का दर्जा मिलने के बाद जांजगीर चांपा एवं शक्ति जिले की संगठनात्मक दृष्टिकोण से यह अंतिम बैठक भी हो सकती है, एवं आने वाले दिनों में भारतीय जनता पार्टी भी राजस्व जिले के अनुसार अपने नवगठित शक्ति जिले का नया संगठन भी घोषित कर सकती है, जिसे लेकर भी पार्टी कार्यकर्ताओं की नजरें टिकी हुई है, एवं सूत्रों की मानें तो शक्ति विधानसभा क्षेत्र के रैनखोल में प्रथम बार किसी राजनीतिक दल की जिले की बैठक का आयोजन हो रहा है, एवं रैनखोल में भी कोरवा जाति के लोग काफी संख्या में निवास करते हैं, एवं पूर्व में तो इस स्थान पर ना हीं पहुंचने की सड़क थी,ना ही यहां किसी भी प्रकार की म
ूलभूत सुविधाएं थी, किंतु तत्कालीन डॉ.रमन सिंह की सरकार में रैनखोल को विकसित करने की दिशा में काफी सकारात्मक प्रयास किए गए एवं एडीबी योजना के अंतर्गत प्रमुख मार्ग से रैनखोल पहुंच मार्ग का निर्माण करवाया गया, तथा तत्कालीन शक्ति विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक डॉ खिलावन साहू ने भी रैनखोल के विकास की दिशा में काफी सकारात्मक योगदान दिया है, साथ ही रैनखोल में भी सौर ऊर्जा से बिजली पहुंचाई गई एवं यहां के नागरिकों के लिए स्कूल इत्यादि की भी व्यवस्था की गई एवं जांजगीर-चांपा जिले में रैनखोल अपनी सुंदरता एवं प्राकृतिक मनोरम के लिए काफी प्रसिद्ध है, तथा यहां शाम को जल्दी ही सूर्यास्त भी हो जाता है, क्योंकि यह स्थल चारों ओर से पहाड़ों से घिरा हुआ है एवं यहां झरने एवं जलप्रपात भी स्थित हैं, वहीं भाजपा जिला कार्यसमिति की इस बैठक को लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह है, तथा वर्तमान भाजपा की जिला कार्यकारिणी को देखा जाए तो प्रथम बार जिला कार्यसमिति की बैठक का आयोजन जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर चांपा को छोड़कर अन्य स्थान पर होने जा रहा है, तथा पार्टी का जिला संगठन भी इस 25 नवंबर की बैठक को सफल बनाने में व्यापक रूप से तैयारियों में जुटा हुआ है, तथा आने वाले 2023 में विधानसभा के चुनाव होने हैं एवं इस दृष्टिकोण से भी जिला कार्यसमिति की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है, वही इस बैठक में 26 मंडलों के पदाधिकारियों के साथ पार्टी के प्रदेश स्तर के नेता चर्चा भी कर सकते हैं, एवं संगठनात्मक दृष्टिकोण से आवश्यक दिशा- निर्देश देने के साथ ही वर्तमान में छत्तीसगढ़ प्रदेश की कांग्रेसनीत भूपेश बघेल सरकार के क्रियाकलापों को लेकर भी आने वाले दिनों के लिए विरोधात्मक आंदोलन एवं कार्यक्रमों का ऐलान भी किया जा सकता है, भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के सूचना विभाग ने भी जिला कार्यसमिति की 25 नवंबर को होने वाली इस महत्वपूर्ण बैठक में सभी अपेक्षित पदाधिकारी सदस्यों को आवश्यक रूप से समय में उपस्थित होने का आग्रह किया है, एक दिवसीय जिला कार्यसमिति की बैठक को सफल बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी के शक्ति विधानसभा क्षेत्र के सभी चारों मंडलों के सक्ति नगर, सक्ति ग्रामीण,बाराद्वार एवं सारागांव मंडल के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के भाजपा समर्थित जनप्रतिनिधि गण एवं पार्टी के प्रमुख कार्यकर्ता गण जुटे हुए हैं