पूजा- अर्चना के बाद बच्चों को पोगी नड्डा के प्रसाद वितरण से बच्चों में भारी उत्साह
शक्ति अंचल के सर्वश्रेष्ठ कलाकारों में पहचान बनाए हुए हैं शक्ति के अमित तंबोली
शक्ति- शहर सहित पूरे अंचल में प्रत्येक धार्मिक एवं अन्य अवसरों पर अपनी विशिष्ट कलाकृति से अपनी पहचान स्थापित करने वाले शहर के वार्ड क्रमांक- 12 साईं मंदिर के पास निवासी मौली फिश एवं मौली राखी के संचालक अमित तंबोली ने इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी के पावन मौके पर अपनी कलाकारी का नमूना पेश किया है, अमित तंबोली ने इस वर्ष करीब 36 इंच ऊंचे एवं 24 इंच चौड़े पंडाल की स्थापना कर उसमें 30 घंटे स्ट्रक्चर बनाने में एवं 60 घंटे के डेकोरेशन सजाने में मेहनत करते हुए भगवान श्री गणेश जी की स्थापना की है, तथा भगवान श्री गणेश जी की स्थापना में उपयोग होने वाले पंडाल को हार्ड बोर्ड,कार्ड बोर्ड, ग्लू स्टिक, बोनफिक्स एवं फेवीकोल तथा पोगी नड्डा से बनाया गया है, एवं 15 किलो पोगी नड्डा से इसे सजावट देते हुए प्रतिदिन सुबह-शाम आरती पूजन एवं प्रसाद वितरण का कार्यक्रम किया जा रहा है, साथ ही इस प्रतिमा को देखने आने वाले लोगों के लिए सुबह से देर रात्रि तक पोगी नड्डा का वितरण होता है, तथा छोटे बच्चे प्रसाद के रूप में इसे लेने के लिए काफी उत्साहित होकर इस पंडाल को देखने पहुंचते हैं, तथा पोगी नड्डा से बने इस छोटे पंडाल को देखने के लिए एवं गणेश जी के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करने के लिए भक्त उत्साहित हैं, वही इस संबंध में अमित तंबोली कहते हैं कि आज ईश्वर की कृपा से वे पूरे वर्ष भर विभिन्न धार्मिक अवसरों पर अपनी मेहनत से कार्य करते हैं, तथा क्षेत्रवासी भी उनकी इस मेहनत को प्रोत्साहित करने में पीछे नहीं हटते एवं लोगों को सिर्फ पता चलना चाहिए तथा लोग स्वयं सपरिवार आकर उनकी इस कलाकृति को धन्यवाद देते हैं, वही अमित तंबोली की इस कलाकृति पर विभिन्न मंचों पर वे सर्वश्रेष्ठ कलाकार के रूप में सम्मानित भी हो चुके हैं,तथा इस वर्ष भी अमित तंबोली ने सभी भक्तजनों से आग्रह किया है कि उनके इस अनूठे गणेश प्रतिमा एवं पंडाल को देखने सहपरिवार लोग अवश्य पहुंचे तथा भगवान गणेश जी के दर्शन लाभ प्राप्त कर पुण्य के भागी बने