बाराद्वार में विगत वर्ष हुई लाखों की चोरी को 1 वर्ष बाद पुलिस ने चोरों को पकड़ने में हासिल की सफलता

बाराद्वार शहर के राजकमल कलानोरिया के घर पर हुई थी 17 नवंबर 2020 को लाखों रुपए की चोरी, आरोपी चोर को बाराद्वार पुलिस ने पकड़ कर किया लगभग 600000/-छह लाख रुपये का माल बरामद
सक्ति-जांजगीर-चांपा जिले के बाराद्वार थाना के अंतर्गत नगर पंचायत बाराद्वार क्षेत्र के रिहायशी इलाके के मेन रोड में 17 नवंबर जून 2020 को शहर के प्रतिष्ठित नागरिक राजकमल कलानोरिया के निवास पर रात्रि समय चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के सोने चांदी के जेवरात की चोरी कर ली थी
तथा तत्कालीन समय में सीसीटीवी फुटेज में चोरों द्वारा की गई चोरी की घटना रिकॉर्ड होने के बावजूद पुलिस प्रशासन चोरों का पता नहीं लगा पाई, तथा ठीक 1 वर्ष के बाद 10 नवंबर को बाराद्वार पुलिस ने 1 वर्ष पूर्व हुई चोरी के मामले का खुलासा किया है, तथा रात्रि में सुने घर में चोरी करने वाला शातिर चोर को बाराद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है
उक्त चोरी का खुलासा करते हुए जांजगीर-चांपा जिले की बाराद्वार पुलिस ने बताया कि बाराद्वार शहर के प्रार्थी महेश कुमार पिता गौरीशंकर अग्रवाल उम्र- 48 साल वार्ड क्र .08 बाराद्वार ने दिनांक- 17.11.2020 को थाना बाराद्वार में प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराया कि वे रात्रि में परिवार सहित सोए थे,तभी अचानक परिवार के सदस्य ने देखा कि दरवाजा खुला मिला, आलमारी को देखे तो दोनो अलमारी के अंदर रखे सोने- चांदी के जेवर एवं नगदी रकम कुल जुमला 640000/-छह लाख चालीस हजार रुपये को कोई अजात चोर द्वारा रात्रि करीबन बजे से 3.30 बजे के मध्य घर के दिवाल फादकर घर अंदर कमरे में घुसकर अलमारी में रखे सामान को चोरी कर ले गया है
प्रार्थी की रिपोर्ट पर बाराद्वार पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, जांजगीर-चांपा जिला के श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत ठाकुर (भापुसे) के दिशा निर्देश में जिले में हो रहे चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए परस्पर सरहदी थाना से समन्वय स्थापित कर चोरो को पकड़ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस चांपा श्रीमती पदमश्री तंवर के मार्गदर्शन में परस्पर सरहदी थाना से समन्वय स्थापित कर निगरानी, चोरों से पूछताछ किया हा रहा था, कि इस दौरान मुखबीर से जानकारी मिला कि सुरेश महाना निवासी- पुसौर हाल मुकाम- चांपा का निरंतर पता तलाश करने पर नवागढ़ पुलिस स्टाफ की मदद से पकड़ कर पूछताछ किए जो बाराद्वार में हुए चोरी को कबूल करने पर सुरेश महाना निवासी पुसौर का मेमोरेण्डम कथन के आधार पर प्रकरण में चोरी गये मशरूका को आरोपी के कब्जा से 1 नग सोने का मोती हार कीमती 160490, 2 नग सोने का चैन कीमती 95680,2 नग सोने का चूड़ी कीमती 200480, 1 जोड़ा सोने का कान का टॉप कीमती 11630, 1 नग सोने का अंगूठी कीमती 29170,1 नग चांदी का थाली कीमती 12850, 1 नग चांदी का गिलास कीमती  4180,2 नग चांदी का पायल कीमती  11340, 2 नग चांदी का सिक्का कीमती  1920, जुमला कीमती  527740/- जप्त किया गया है
बाराद्वार पुलिस ने आरोपी के विरुध अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया उक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखेश केवट, निरीक्षक उमेश साहू, निरीक्षक देवेश राठौर, सउनि मुकेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक यशवंत राठौर, आरक्षक एलेक्स मिंज, कृष्ण सिदार, डमरूधर गबेल, विकाश बरेठ। बुधेश्वार पटेल, अर्जुन यादव, महिला आरक्षक रूबी आशमिन, साइबर सेल आरक्षक चिरंजीव का महत्वपूर्ण योगदान रहा
चोरी का खुलासा होने के बाद बाराद्वार के कलानोरिया परिवार ने राहत की सांस ली है, बताया जाता है कि विगत वर्ष कलानोरिया परिवार ने अपनी बिटिया के विवाह के लिए सोने- चांदी के जेवरात खरीद कर रखे हुए थे, किंतु सारे सोने- चांदी के जेवरात चोरी होने पर उन्हें काफी विपदाओं का सामना करना पड़ा, तथा विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने पुनः जेवरात खरीद कर अपनी बिटिया के हाथ पीले किए थे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *