एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी ने 16 सितंबर को अपने लॉग टाइम बॉयफ्रंड और एक्टर सिद्धार्थ के साथ गुपचुप शादी रचा लिया है. इस कपल ने सोशल मीडिया पर शादी की फोटो शेयर कर अपने फैंस के साथ शेयर किया है. वहीं, अब शादी के 4 दिन बाद ये कपल पहली बार एक दूसरे का हाथ थामे मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आया है. दोनों का एक बेहद प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जो फैंस को बेहद पसंद आ रहा है.
इस वीडियो की खास बात ये है कि उसमें अदिति राव हैदरी सिंपल लुक में बेहद प्यारी लग रही हैं और शर्माती नजर आ रही हैं. वीडियो में अदिति ने पिंक कलर के अनारकली सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने बालों को खुला छोड़ा है. साथ ही मांग में सिंदूर और माथे पर बिंदी सजाए अपने पति सिद्धार्थ (Siddharth) का हाथ थामे स्माइल करती नजर आ रही हैं. फैंस भी इस शानदार जोड़ी पर अपना दिल हार बैठे हैं. सिद्धार्थ (Siddharth) भी इस दौरान डेनिम शर्ट, ब्लैक ट्राउजर और ब्लैक-व्हाइट कॉनवर्स जूते पहने नजर आएं.
शादी के बाद पहली बार दिखे सिद्धार्थ-अदिती
बता दें कि ये पहला मौका है जब अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) और सिद्धार्थ (Siddharth) शादी के बाद पहली बार पैपराजी के सामने आए. पैपराजी भी फोटो-वीडियो लेने के साथ-साथ दोनों को शादी की बधाई दे रहे हैं. दोनों का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी कमेंट्स कर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं और दोनों की साथ में काफी तारीफ कर रहे हैं. ये कपल साल 2021 से एक दूसरे को डेट कर रहे थे, जिसके बाद दोनों इसी साल मार्च में सगाई की थी और अब सितंबर में गुपचुप शादी कर ली. ये दोनों की दूसरी शादी है.
400 साल पुराने मंदिर में की शादी
बता दें कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ ने 16 सितंबर को तेलंगाना के वानापर्थी के 400 साल पुराने श्रीरंगपुर मंदिर में शादी की थी. इस शादी में परिवार के लोगों के अलावा कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. बाद में कपल ने शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं. इस दौरान दोनों साउथ ट्रेडिशनल लुक में नजर आए थे.