शक्ति शहर में 8 अक्टूबर को हुआ अदिति इंश्योरेंस कंसल्टेंसी का शुभारंभ

सक्ति– शक्ति शहर के राजमहल के सामने वार्ड क्रमांक- 09 रानी सागरपारा में अदिती इंश्योरेंस कंसलटेंसी का शुभारंभ 08 अक्टूबर को अजय मिश्रा (डेवलपमेंट ऑफिसर नैला ) व मुकेश शिवहरे (ब्रांच मैनेजर सैटेलाइट शाखा शक्ति) के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ,जिसमें एलआईसी, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस एवं डाकघर संबंधित सभी प्रकार के सेवा लोगों को मिलेगी, अदिती इंश्योरेंस का कार्यालय सफेद महल के सामने विक्की मोबाइल के बगल में स्थित है, तथा शुभारंभ अवसर पर शक्ति शहर सहित आसपास के क्षेत्र से काफी संख्या में नागरिक बंधु उपस्थित रहे एवं कंसल्टेंसी के संचालक धनसाय देवांगन ने सभी आगंतुकों का अभिवादन करते हुए उन्हें कंसल्टेंसी कार्यालय के बारे में जानकारी दी, साथ ही सभी बंधुओं को इस कंसलटेंसी कार्यालय का लाभ लेने की भी अपील की, वहीं अदिति कंसल्टेंसी के संबंध में धनसाय देवांगन ने कहा है कि
मेरा नाम ममता धनसाय देवांगन है,मैं एक बचत सलाहकार,पेंशन योजना विशेषज्ञ, दावा भुगतान में मास्टर हूं ! मैं आपकी आवश्यकतानुसार आपके लिए निम्नलिखित जरूरतों की निशुल्क वित्तीय योजना तैयार करके दे सकता हूं
१.जोखिम कवर
२.पेंशन योजना
३.बाल शिक्षा
४.विवाह योजना
५.संपत्ति योजना
६.स्वास्थ्य बीमा

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *