चंद्रपुर विधानसभा के साराडीह बैराज को भी किया जाएगा पर्यटन स्थल के रूप में विकसित, चंद्रपुर में भी मरीन ड्राइव के रूप में होगा विकास
शक्ति जिले के चंद्रपुर विधानसभा में पहुंचे भूपेश बघेल ने करी भेंट- मुलाकात
अड़भार को पर्यटन स्थल की घोषणा करने पर नगर पंचायत अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग व विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने जताया सीएम, प्रभारी मंत्री एवं विधायक का आभार
नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योतिष गर्ग भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे भेंट मुलाकात कार्यक्रम में
सक्ती- छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 अक्टूबर को अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शक्ति जिले के चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुक्ता पहुंचे, जहां उन्होंने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत लोगों से मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं की जानकारी ली तो वही उनके आगमन पर जिले के कांग्रेस नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया,यहाँ प्रभारी व राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, विधायक रामकुमार यादव ,प्रभारी सचिव धनंजय देवांगन, बिलासपुर संभागायुक्त डॉ संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी ,कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम एल आहिरे सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 18 अक्टूबर को अपने भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विधानसभा ग्राम ग्राम मुक्ता के गौठान में समतलीकरण एवं मुरूमीकरण निर्माण कार्य की स्वीकृति, ग्राम पंचायत मुक्ता से जनपद पंचायत मालखरौदा के आगे सीसी रोड निर्माण कार्य की स्वीकृति,ग्राम मुक्ता में सामुदायिक भवन की स्वीकृति, लागत 7 लाख रुपए,ग्राम जमगहन के खनती तालाब में सौंदर्यीकरण निर्माण कार्य की घोषणा, ग्राम मुक्ता के मुक्तिधाम में अहाता और शेड निर्माण कार्य की घोषणा,ग्राम मुक्ता के मुड़ातालाब में तटबंध (दीवाल) निर्माण कार्य, ग्राम पंचायत मालखरौदा में मुख्यमार्ग कलमी, नहरपार से चिखली, छोटेकोट, सिघरा होते हुए बेल्हाडीह तक सड़क निर्माण की घोषणा ग्राम पंचायत सिघरा में महिलाओं के प्रशिक्षण के लिए एन.आर.एल. एम डोम निर्माण कार्य की घोषणा, ग्राम पंचायत सारसडोल में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला को नवीन हाई स्कूल में उन्नयन की घोषणा, ग्राम जमगहन व सुलौनी में शासकीय हाईस्कूल का हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की घोषणा, ग्राम मुक्ता में नवीन हाई स्कूल की घोषणा,नगर पंचायत अडभार में मां अष्टभुजी देवी की नगरी को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा,मालखरौदा में युवा प्रशिक्षण केंद्र में अहाता निर्माण की घोषणा, खर्री गांव में पुल निर्माण की घोषणा की है

वही चन्द्रपुर विधानसभा के साराडीह ग्राम में दूसरे कार्यक्रम में साराडीह में सामुदायिक भवन का निर्माण,साराडीह बैराज में पर्यटन स्थल का विकास,साराडीह में रामनिषाद घर से मांझा खोल तक सीसी रोड निर्माण,चंद्रपुर में नया थाना भवन निर्माण,चंद्रपुर में पर्यटन स्थल का विकास मरीन ड्राइव का निर्माण,ग्राम टूंड्री में पुलिस चौकी निर्माण,ग्राम सिरियागढ़ के शासकीय हाई स्कूल को हायर सेकेंडरी में उन्नत किया जाएगा,सकराली में 33/11 केवी सब स्टेशन का निर्माण,ग्राम साराडीह में विद्युत लाइन विस्तार,डभरा शासकीय कॉलेज रोड का निर्माण की घोषणा की है
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 18 अक्टूबर की रात्रि चंद्रपुर के शासकीय विश्राम गृह में रुकेंगे साथ ही वे यहां विभिन्न समाज प्रमुखों एवं जनप्रतिनिधियों से भी मुलाकात करेंगे तथा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात अभियान के तहत 19 अक्टूबर, बुधवार को चंद्रपुर के रेस्ट हाउस में प्रातः 10:00 बजे प्रेसवार्ता आयोजित की गई है, तथा प्रेस वार्ता के पश्चात मुख्यमंत्री बघेल जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत रवाना होंगे एवं पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में भी वह कार्यक्रम में शामिल होंगे
नगर पंचायत अड़भार की मां अष्टभुजी देवी को पर्यटन स्थल के रूप में घोषणा करने पर नगर पंचायत अड़भार की अध्यक्ष चंद्रप्रभा गर्ग एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा जिले के प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मां अष्टभुजी देवी पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश अपितु पूरे देश भर में एक प्रसिद्ध धर्म स्थल के रूप में जानी जाती है, तथा इस स्थल को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की घोषणा से आने वाले समय में इसका और अधिक तेजी के साथ परिसर का विकास होगा तथा अड़भार शहर वासियों को यह गौरव के रूप में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदान किया है, वहीं नगर पंचायत अड़भार के विधायक प्रतिनिधि ज्योतिष गर्ग भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शामिल हुए साथ ही उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री को नगर पंचायत अड़भार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी दी