मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि कियारा आडवाणी को मुंबई के एक अस्पताल में आज सुबह दी भर्ती कराया गया है. आज 4 जनवरी को उन्हें फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में शामिल होना था, लेकिन वे वहां नहीं पहुंच पाईं. हालांकि, अब तक उनकी तबीयत खराब होने का कारण अभी तक साफ नहीं हो पाया है. वहीं, इस खबर के सामने आने के बाद एक्ट्रेस को लेकर उनके फैंस की चिंता बढ़ गई है और वो अपनी हेल्थ अपडेट का इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल, कियारा आडवाणी की तबीयत को लेकर अब तक कहीं से कोई बयान सामने नहीं आया है।
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इसको लेकर कोई जानकारी सामने आ सकती है या एक्ट्रेस खुद अपने फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करेंगी. बता दें कि हाल ही में उनकी फिल्म ‘गेम चेंजर’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसको दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला और अब फैंस इस फिल्म के बड़े पर्दे पर आने का इंतजार कर रहे हैं. ये फिल्म इस साल की पहली मेगा बजट फिल्म है, जिसको 500 करोड़ रुपए के बजट में बनाया गया है. पहले ये फिल्म 2023 में रिलीज होने वाली थी और अब ये 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होने वाली है. कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वो जल्द ही मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘गेम चेंजर’ में साउथ सुपरस्टार राम चरण के साथ रोमांस करती नजर आने वाली हैं. फैंस इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतेजार कर रहे हैं।