एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई का मर्डर, मामूली बात पर पड़ोसी ने उतारा मौत के घाट

नई दिल्ली: राजधानी के जंगपुरा भोगल बाजार लेन इलाके से बॉलीवुड एक्ट्रेस के भाई की हत्या का मामला सामने आया है। दरअसल बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के भाई को पड़ोसी ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है कि हुमा कुरैशी के भाई आसिफ का पड़ोसी के साथ स्कूटी हटाने को लेकर विवाद हुआ था, जिसके बाद उसकी हत्या कर दी गई। ​फिलहाल मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कर्रवाई कर रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस हुमा कुरैशी का चचेरा भाई आसिफ कुरैशी निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के जंगपुरा भोगल बाजार लेन इलाके में रहते थे। बीती रात करीब 11 बजे आसिफ के काम से लौटने के बाद पड़ोसी के साथ स्कूटी रखने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा की पड़ोसी ने आसिफ पर हमला कर​ दिया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायल आसिफ को परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां पहुंचने से पहले सांसे थम चुकी थी। मृतक की पत्नी और रिश्तेदारों का कहना है कि मामूली बात पर आरोपियों ने बेरहमी से वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मृतक की पत्नी ने बताया कि पहले भी पार्किंग विवाद को लेकर मेरे पति से उनका झगड़ा हुआ था मेरे पति कम से लौट कर घर पहुंचे तो घर के सामने पड़ोसी की स्कूटी लगी हुई थी। जिसको हटाने के लिए उन्होंने पड़ोसी को कहा लेकिन पड़ोसी ने स्कूटी हटाने के बजाय उनके साथ गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और किसी तेज धारदार नुकीली चीज से उनकी हत्या कर दी ।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *