थाना प्रभारी मोहसिन खान द्वारा लगातार अवैध कार्य जुआ -सट्टा-शराब-गांजा -में लिप्त रहने वालो के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है

तिल्दा नेवरा-थाना प्रभारी मोहसिन खान द्वारा लगातार अवैध कार्य जुआ -सट्टा-शराब-गांजा -में लिप्त रहने वालो के खिलाफ कार्यवाही किया जा रहा है थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुशार बिसालिक राम जांगड़े पिता स्व -पुनउ राम जांगड़े उम्र 48 वर्ष निवासी ग्राम गौरखेड़ा थाना खरोरा को 40 पौवा देशी मशाला कीमत 4400 रूपये तथा एक मोटर सायकल के साथ धरा 34 /2 के तहत गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया गया, बाइट-मोहसिन खान थाना प्रभारी..तिल्दा-नेवरा..!


शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *