फिलहाल, कुंभ मेला पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट से पोस्ट कर जनता से अपील की है कि किसी भी वीडियो या खबर को बिना जांचे-परखे शेयर न करें. पुलिस का कहना है कि इस तरह की अफवाहें न केवल समाज में दहशत फैलाती हैं, बल्कि बड़े धार्मिक आयोजनों की व्यवस्था पर भी सवाल उठाती हैं. बता दें कि पुलिस ने जिम 7 सोशल मीडिया अकाउंट को अफवाह फैलाने के लिए चिन्हित किया है उसमें- ब्रजेश कुमार प्रजापति (@brajeshkmpraja), राजन शाक्य (@RAJJANS206251), अशफाक खान (@AshfaqK12565342), सत्य प्रकाश (@Satyapr78049500), प्रियंका मौर्य (@Priyank232332), आकाश सिंह भारत (@Akashsinghjatav) और अभिमन्यु सिंह (@Abhimanyu1305) शामिल हैं.
इसके अलावा इंस्टाग्राम एकाउंट, टाइगर यादव (@tigeryadav519) से भी एक वीडियो पोस्ट किया गया, जिसमें नाट्य रूपांतरण करते हुए यह दिखाया जा रहा था कि कुंभ मेला में मृतकों के शवों को नदी में प्रवाहित कराया जा रहा है. साथ ही बताया जा रहा था कि जिनकी सांस चल रही है, उनकी किडनी को निकाल कर उनके शवों को नदी में प्रवाहित किया जा रहा है.
https://x.com/kumbhMelaPolUP/status/1886037655353204803?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1886037655353204803%7Ctwgr%5E42d5e7422ee00804071edfbe8feb18cea7dfbce0%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Fnational%2Faction-continues-against-those-spreading-wrong-information-regarding-mahakumbh-fir-registered-3813984