लेखापाल से लूट, फर्जी क्राइम ब्रांच अफसर गिरफ्तार

भिलाई गुंडा बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लेखापाल अधिकारी को मोबाइल चोरी के आरोप में फंसाने की धमकी देकर पैसे वसूल लिए। पीड़ित की शिकायत के बाद आरोपियों को दुर्ग पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपियों ने अधिकारी को क्राइम ब्रांच की धौंस दिखाई थी। भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि नेहरू नगर ईस्ट सुपेला निवासी पीड़ित दुर्गा प्रसाद नायक (38) ने 27 जून को स्मृति नगर चौकी में दर्ज कराई थी। आरोपी वेदान्त चौरसिया ने फोन खुद को भिलाई क्राइम ब्रांच से बता कर अपने अन्य साथी किशोर कुमार उर्फ रॉकी एमबीबीएस से बात कराई।

फोन पर बात करते हुए पीड़ित को डराया कि मोबाइल चोरी के केस में आपका भी नाम आ रहा है। इसके लिए इमली तालाब के पास आ कर मिलो। डरे सहमे मिलने पहुंचा पीड़ित दुर्गा प्रसाद नायक ने शिकायत में बताया कि जब वह तालाब के पास पहुंचा तो मोटरसाइकिल में आया आरोपी भूपेंद्र सोनी ने अपने आपको परिचय क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया। उसने उसके साथ मारपीट की जिससे वह डर गया। आरोपी के साथ आए अमन और रॉकी ने मामला रफा-दफा कर निपटने के लिए के लिए 24 हजार रुपए की मांग की ।

गंभीर प्रकरण को देखते हुए फर्जी क्राइम ब्रांच अधिकारियों के बारे में जांच पड़ताल शुरू की गई। जांच के दौरान स्मृति नगर चौकी में लगे गुंडा बदमाश के फोटो युक्त फ्लेक्स को देखकर दुर्गा प्रसाद ने कथित क्राइम ब्रांच अधिकारी भूपेंद्र सोनी की पहचान कर ली गई। पुलिस की टीम ने आरोपी भूपेन्द्र सोनी के बजरंग पारा सुपेला स्थित निवास में दबिश देकर मौके पर धर दबोचा। पूछताछ में उन्होंने षड्यंत्र का खुलासा करते हुए पुलिस को बताया कि अपने साथियों के साथ मिलकर लेखपाल अधिकारी दुर्गा प्रसाद नायक से 25 हजार की मांग की थी।

अधिकारी के पास नकद पैसे नहीं होने पर अपने सहयोगी वेदांत चौरसिया के साथ भेज कर चॉइस सेंटर से 24 हजार रुपए निकले और सभी ने आपस में बांट लिया था। आरोपियों से 3 मोबाइल, 30 हजार नकद और 1 बाइक जब्त किया गया। आरोपियों को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। आरोपी भूपेन्द्र सोनी के खिलाफ पूर्व में स्मृतिनगर चौकी में 5 प्रकरण एवं थाना जामुल में एक प्रकरण दर्ज है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *