मितानिन के साथ गाली-गलौज, FIR दर्ज

जांजगीर। चुनाव के दिन मतदान केंद्र में ड्यूटी कर रही मितानिन के साथ जातिगत आधार पर गाली गलौज करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ जांच के बाद पुलिस ने गाली गलौज करने व अजजा अत्याचार अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार बहेराडीह की एक महिला गांव में मितानिन है। लोक सभा चुनाव के मतदान के दिन 7 मई को उसकी ड्यूटी जैजैपुर विधान सभा क्षेत्र के बूथ क्रमांक 172 शासकीय प्रायमरी स्कूल बहेराडीह में लगाई गई थी। मितानिन अपने एमटी के साथ वहां ड्यूटी कर रही थी। सुबह 7.30 बजे मतदाताओं को ओआरएस घोल का पानी पिला रहे थे।

करीबन 11 बजे गांव का ज्ञान सिंह चंद्रा अपने परिवार वालो के साथ वोट डालने आया और वोट डालकर बाहर निकलने के बाद समाज विशेष के लोगों के साथ गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि वोट नहीं देने पर राशन कार्ड कटवाने व पेंशन बंद कराने की धमकी दी गई। महिला की रिपोर्ट के अनुसार ज्ञानसिंह चंद्रा ने महिला की ओर इशारा करके गाली दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने जांच की। जांच के दौरान मौके पर मौजूद लोगों का बयान लिया गया, इसके बाद ज्ञानसिंह चंद्रा के खिलाफ धारा 294, 506,(3)(1)(द)(ध) एसटी, एससी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है।
मितानिन के साथ गाली-गलौज, FIR दर्ज

 

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *