आरोपी ने घटना समय पहना हुआ शर्ट में खून का दाग लगने से छिपाकर रखा था
तिल्दा नेवरा, प्रार्थी समीर पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.06.2025 को अपने डेढसाला अजय देवार के साथ बीएनबी स्कूल मैदान में आयोजित मीना बाजार देखने गया था कि शाम करीब 07ः30 बजे जीतू उर्फ जितेन्द्र निषाद प्रार्थी को धक्का देकर आगे निकला जिसे पीछे से धक्का क्यों दिया है कहकर बोला तो आक्रोशित होते हुये मां बहन की गंदी गंदी गाली गलौज कर जीतू और उसके साथी आकर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुये जान सहित मार दुंगा की धमकी देते हुये, जीतू उर्फ जितेन्द्र निषाद ने अपने जेब से एक धारदार चाकू को निकालकर प्रार्थी व उसके डेढसाला की हत्या करने की नियत से चाकू से प्राणघातक हमला कर वार किया जो चाकू सिर के दाहिने साईड बगल में लगा तथा डेढसाला के पेट के दाहिने साईड में चाकू से मारा जिससे उसके पेट में चोट लगा है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया जाकर प्रकरण के मुख्य आरोपी जीतू उर्फ जितेन्द्र निषाद को पुलिस अभिरक्षा में लिया जाकर पूछताछ करने पर घटना में अपने साथी प्रीत साहू के साथ मिलकर घटना कारित करना बताया। प्रीत साहू लगातार पुलिस के डर से लुक छिपकर फरार चल रहा था जिसे विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आज हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया तथा अपने घटना समय पहने फुलशर्ट में खून लगने से बीएनबी मैदान के पास स्थित मुरूम में छिपाकर रखना बताने पर शर्ट को जप्त किया गया तथा आरोपी प्रीत साहू को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
अपराध क्रमांक 280/2025 धारा 296 ,115 (2) , 109 , 3 ( 5 ) बी 0 एन 0 एस0 एवं 25, 27 , आम्रस एक्ट