Abhishek Bachchan और Aishwarya Rai के रिश्ते पर अभिषेक के दोस्त का बयान, बोले- उन्हें कभी अलग नहीं

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कपल एक्ट्रेस अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय इन दिनों अपने रिलेशनशिप और तलाक की अफवाहों को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. कुछ समय से दोनों इवेंट्स और फंक्शन्स में अलग-अलग नजर आने लगे हैं. हाल ही में अभिषेक के दोस्त और अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी  ने इस कपल के रिश्ते को लेकर बात किया है.

बता दें कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के तलाक की अफवाहों के बीच हाल ही में अभिषेक बच्चन के दोस्त और अभिनेता-निर्माता निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने उनके हालिया व्यवहार और रिश्ते के बारे में बात किया है.

निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने आगे कहा कि उनके निजी रिश्ते के बावजूद, वह सेट पर हमेशा बहुत पेशेवर रहते थे. ऐश्वर्या और अभिषेक ने कभी भी अपनी निजी जिंदगी को अपने काम के आड़े नहीं आने दिया. अब जब उनके अनप्रोफेशनल व्यवहार के बारे में अफवाहें थीं, तो निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने कहा, ‘अगर लोग कहते हैं कि वह अनप्रोफेशनल थे, तो यह गलत है. वे दोनों बहुत पेशेवर थे और हाँ, वे युगल भी थे. निखिल ने अभिषेक और ऐश्वर्या के साथ ‘रावण’ में काम किया है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *