पिछले कुछ महीनों से ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को लेकर खबर आ रही थी की दोनों जल्द ही तलाक लेने वाले हैं. हर तरफ चर्चा थी कि बच्चन परिवार में दरार आ गई है और ऐश्वर्या-अभिषेक के बीच रिश्ते तनावपूर्ण हो गए हैं. कुछ महीनों से दोनों को हर जगह अलग-अलग देखा जाता था. कोई भी फंक्शन हो या इवेंट, ये कपल हर जगह अलग-अलग नजर आता था. लेकिन, अब इस कपल की तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर लोग कह रहे हैं कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच सबकुछ ठीक है.
पार्टी में साथ दिखे ऐश्वर्या और अभिषेक
हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को एक पार्टी में एक साथ देखा गया है. इस इवेंट से दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. दोनों की ये फोटो सामने आने के बाद उनके तलाक की अफवाहें भी खारिज हो गई है. फिल्म प्रोड्यूसर अनु रंजन (Anu Ranjan) ने ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जिसमें अभिषेक-ऐश्वर्या सेल्फी लेते नजर आ रहे हैं. इस फोटो के सामने आने के बाद कपल के फैंस काफी खुश हैं.
ऐश्वर्या-अभिषेक ने आयशा जुल्का के साथ दिया पोज
बता दें कि गुरुवार रात को ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) एक साथ एक पार्टी में शामिल हुए, जहां दोनों ने 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस आयशा जुल्का (Ayesha Jhulka) के साथ पोज दिया. इस दौरान उनके साथ और भी कई सेलिब्रिटीज नजर आए. ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) की मां वृंदा राय भी अपनी बेटी और दामाद के साथ तस्वीरें खिंचवाती नजर आईं. फिल्ममेकर अनु रंजन (Anu Ranjan) ने ये तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं, जिसमें ऐश्वर्या सेल्फी लेती नजर आ रही हैं और अभिषेक भी उनके साथ पोज दे रहे हैं. अनु रंजन (Anu Ranjan) ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘ढेर सारा प्यार!’ इस पार्टी में ऐश्वर्या-अभिषेक के अलावा सचिन तेंदुलकर, तुषार कपूर भी शामिल हुए.
इससे पहले हाल ही में ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी बेटी आराध्या बच्चन के जन्मदिन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं, जिसमें अभिषेक नजर नहीं आए थे. ऐसी अफवाह थी कि अभिषेक इस पार्टी में शामिल नहीं हुए थे, लेकिन बाद में एक वीडियो सामने आया, जिससे पता चला कि अभिषेक भी अपनी बेटी के जन्मदिन पर ऐश्वर्या के साथ मौजूद थे. बता दें कि ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की अफवाहें जुलाई से ही चल रही हैं. हालांकि, इन खबरों पर अभी तक न तो ऐश्वर्या-अभिषेक और न ही बच्चन परिवार के किसी सदस्य ने कोई प्रतिक्रिया दी है.