रायपुर।किरन्दुल।. मेटलमाइन्स वर्कर्स यूनियन (इंटक) की केंद्रीय कार्यसमिति का गठन छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित त्रैवार्षिक अधिवेधन में किया गया। अधिवेशन के मुख्य अतिथि इंटक के राष्ट्रीय महासचिव तथा छ.ग. प्रदेश इंटक के अध्यक्ष संजय कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि प्रदेश इंटक के महामंत्री नरेश देवांगन तथा छ. ग. शासन भवन सनिर्माण कर्मकार आयोग के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल थे।एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना, बचेली परियोजना, दल्ली राजहरा माइंस तथा एनएमडीसी की रायपुर इकाई के निर्वाचित डेलीगेट्स द्वारा सर्वसम्मति से निर्विरोध निर्वाचन करते हुए केंद्रीय कार्यसमिति के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया, जिसमें अध्यक्ष के पद पर अभय सिंह उपाध्यक्ष के पद पर ए के सिंह, देवाशीष पाल, तिलक राम मानकर महामंत्री के पद पर आशीष यादव, सचिव हेतु विनोद कुमार कश्यप, कमलराम, तेजेन्द्र प्रसाद संगठन मंत्री के पद पर चिन्नास्वामी, चन्द्रकुमार मंडावी, आर पी साहू, भूपेंद्र राव, कोषाध्यक्ष पद पर अरविंद गुप्ता को सर्वसम्मति से चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्य के रूप में सुरेश कुमार गुप्ता, राकेश लाल, शैलेश रथ, रंजीत परीक्षा, एल. रमेश, प्रसाद परेरा, राजेश कुमार सिंह, चुने गये। चुनाव अधिकारी वंश बहादुर सिंह, उप महासचिव,स्टील एम्पलाइज संघ द्वारा यूनियन विधान का पालन करते हुए शांतिपूर्ण तरीके से सफलतापूर्वक निर्वाचन प्रकिया का समापन किया गया। चुने गए पदाधिकारियों को सभी इकाइयों की इंटक परिवार की ओर से शुभकामनाएं दी गई। निर्वाचन प्रकिया पूर्ण होने के पश्चात निर्वाचित कार्यकारिणी की प्रथम बैठक ए. के. सिंह, उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें श्रमिक हित में एकजुट होकर कार्य करने तथा आवश्यकता पड़ने पर राष्ट्रीय कार्यसमिति के निर्देशों का अनुपालन करते हुए मजदूरों के हित एवं उद्योग, कारखानो,खदानों को निजीकरण से बचाने हेतु आंदोलन करने की बातों पर भी विचार किया गया।