रायपुर। अवैध शराब बिक्री करने ग्राहक तलाशते युवक पकड़ा गया है, पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना मिली थी कि एक युवक जो गंगा नगर के पास झाड़ के नीचे तेलीबांधा मे सफेद काला चेकदार टीशर्ट पैंट पहना है जो अपने लाल कलर के एक्टीवा वाहन मे बैठकर सफेद लाल रंग का बैग मे भारी मात्रा मे अवैध रूप शराब रखकर बिक्री करने ग्राहक की तलाश कर रहा है।
जिस सूचना के आधार पर स्वतत्रं गवाह एवं हमराह स्टाफ के साथ के मुखबीर के बताये जगह गंगा नगर के पास झाड़ के नीचे तेलीबांधा गये बताये हुलिया का व्यक्ति दिखा जो पुलिस को देख कर भागने की फिराक मे इधर उधर देखने लगा जिसे हमराह स्टाफ एवं गवाहो के घेराबंदी कर पकडा गया पकडे गये युवक से नाम पता पूछने पर अपना नाम अमन यादव पिता मनहरण यादव उम्र 19 साल कटोरा तलाब कक्कड़ चौक शिव मंदिर के पास बताया।
जिसे मुखबीर से सूचना के संबंध मे पूछताछ करने पर शराब बेचना स्वीकर कर रखे एक्टीवा लाल कलर सीजी08.एबी.8558 मे एक सफेद लाल रंग का बैग जिसमें विमल पान मशाला लिखा है को पेश करने पर तलाशी लिया गया जिसके अंदर में 42 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक मे 180 एम एल भरा 35 पौवा शोले देशी मंदिरा मसाला शराब प्रत्येक मे 180 एम एल भरा 14 पौवा रायल चैलेंज व्हीस्की अंग्रेजी शराब प्रत्येक मे 180 एम एल भरा कुल 16.380 लीटर जिसकी कीमत 11,340 रूपये एवं बिक्री रकम 500 रूपये कुल जुमला कीमती 11,840 रूपये मिलने पर आरोपी को शराब रखे जाने से वैध दस्तावेज पेश करने नोटिस दिया गया। किन्तु आरोपी द्वारा किसी प्रकार के वैध दस्तावेज पेश नही किया गया। आरोपी के कब्जे से समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपी का कृत्य धारा 34(2) आबकारी एक्ट पाये जाने से आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमंाक 325/2025 पंबजीबद्व कर विवेचना में लिया गया तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।