दोस्तों संग घूमने निकले युवक की मौत

दुर्ग। जिले में सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। भिलाई का रहने वाला पुनीत साहू 2 जनवरी को अपने दोस्तों संग धमधा घूमने गया था। वापस लौटते समय पुनीत ट्रक में बैठ गया और दोनों दोस्त बाइक पर पीछे पीछे चल रहे थे। तभी अचानक पुनीत ट्रक से नीचे गिर गया और चक्के की चपेट में आ गया। मामला धमधा थाना क्षेत्र का है। हादसे के बाद तुरंत परिजनों को सूचना दी गई। युवक का शव बुरी तरह से क्षत विक्षत हो गया था। दोस्तों ने बताया कि ट्रक की तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण हादसा हुआ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की बात कही है। हादसा दोपहर करीब 2.40 बजे धमधा-बेमेतरा मेन रोड स्थित बड़े पुल पर हुआ। भिलाई के जामुल क्षेत्र के गणेश नगर वार्ड क्रमांक 5 निवासी वाहन चालक के बेटे पुनीत साहू सुबह करीब 10 बजे अपने दोस्तों दीपक वर्मन, विजय सिंह सहित अन्य के साथ धमधा घूमने गया था।

दोपहर करीब 3.15 बजे दीपक वर्मन ने फोन कर परिजनों को सूचना दी कि पुनीत का ट्रक से एक्सीडेंट हो गया है। यह सुनते ही परिजन रिश्तेदार पवन साहू और भोला साहू के साथ तुरंत धमधा रवाना हुए। घटनास्थल पर मौजूद दीपक वर्मन और विजय सिंह ने बताया कि पुनीत साहू सिरनाभाठा वेयरहाउस से ट्रक (क्रमांक CG 07 CA 1141) में ड्राइवर के साथ बैठकर जामुल जा रहा था। वे दोनों बाइक से ट्रक के पीछे-पीछे चल रहे थे। इसी दौरान बड़े पुल के ऊपर ट्रक के तेज और लापरवाही से चलने के कारण पुनीत संतुलन बिगड़ने से ट्रक से नीचे गिर गया और पीछे के चक्के की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *