जेब में रखा मोबाइल फटने से युवक गंभीर घायल

राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां बाइक चला रहा एक युवक जेब में रखा मोबाइल फटने से गंभीर घायल हो गया. इस हादसे में युवक के प्राइवेट पार्ट को गंभीर चोट आई और वह बाइक से गिर पड़ा, जिससे उसके सिर में भी चोटें आईं. घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है. सारंगपुर निवासी अरविंद (19) पानीपुरी का ठेला लगाकर गुजारा करता है.

मंगलवार को सब्जी मंडी से सब्जी खरीदकर वह अपने गांव नैनवाड़ा लौट रहा था. रास्ते में उदनखेड़ी के पास बने टोल टैक्स पर उसकी पेंट की जेब में रखा मोबाइल अचानक फट गया. मोबाइल के ब्लास्ट होने से अरविंद का संतुलन बिगड़ा और वह बाइक से नीचे गिर गया. इस हादसे में उसके अंडकोष फट गए और सिर में भी गंभीर चोटें आईं. राहगीरों की मदद से उसे तुरंत एम्बुलेंस से सारंगपुर के सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे शाजापुर रेफर कर दिया गया.

अरविंद के भाई ने बताया कि उसने हाल ही में एक कंपनी का एक पुराना मोबाइल खरीदा था. रात भर चार्जिंग पर रहने के बाद वह उसी मोबाइल को जेब में रखकर सब्जी मंडी गया था. लौटते समय यह हादसा हो गया. अस्पताल में इलाज कर रहे डॉ. नयन नागर ने बताया कि अरविंद के अंडकोष फट गए हैं, लेकिन उसकी जान को कोई खतरा नहीं है.

प्राथमिक इलाज के बाद उसे आगे के उपचार के लिए रेफर किया गया है. इस मामले में सारंगपुर थाना प्रभारी शकुंतला बामनिया ने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. यदि शिकायत मिलती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, मीरा मोबाइल के संचालक भगवानसिंह राजपूत ने बताया कि पुराने मोबाइल में अक्सर खराब बैटरी को बदलकर चाइनीज बैटरी लगाई जाती है, जो ज्यादा टिकाऊ नहीं होती. उन्होंने कहा कि ऐसी बैटरी को एक घंटे से ज्यादा चार्ज करने पर उसके गर्म होकर फटने का खतरा रहता है. लोगों को पुराने या रिपेयर किए हुए मोबाइल खरीदने से बचना चाहिए और चाइनीज बैटरी के इस्तेमाल में सावधानी बरतनी चाहिए. विशेषज्ञों का कहना है कि पुराने मोबाइल और नकली बैटरी का इस्तेमाल न करें, साथ ही चार्जिंग के दौरान फोन को ज्यादा देर तक प्लग में न छोड़ें. अरविंद की हालत अब स्थिर है, लेकिन इस हादसे ने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी है.

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *