बिलासपुर. चकरभाठा के ग्राम परसदा में विदेशी स्कीम के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. एक ही परिवार की पांच महिलाओं को शिकार बनाया है. आरोपी ने पुराने बर्तन बदलने और विदेश से रकम दिलाने का झांसा दिया. इसके बाद महिला ठग मंगलसूत्र और कीमती बर्तन लेकर फरार हो गई.
परसदा माता चौरा निवासी ममता सूर्यवंशी पति मनोज सूर्यवंशी ने रिपोर्ट लिखाई 29 दिसंबर को दोपहर 2 बजे वह अपने घर में थी. इस दौरान एक अज्ञात महिला उनके घर नया व पुराना बर्तन लेकर आई. उस दौरान उनकी जेठानी शुक्रवारा बाई सूर्यवंशी, मिलापा बाई सूर्यवंशी भी थी.
महिला ने उन्हें कहा पुराने बर्तन को लेकर नया बर्तन देती है और सोना चांदी को लेकर फोटो खींचकर विदेश भेजते हैं. फोटो खींचने के बाद जेवर लौटा देगी और पैसा देगी. ममता ने उसे पुराने बर्तन और सोने का माला, चांदी का हाफ करधन, छल्ला, एक जोड़ी पायल, उनकी जेठानी शुक्रवारा बाई ने पुराने बर्तन चांदी का चैन, बिछिया, जेठानी मिलापा बाई ने एक सोने का माला, पायल, उनकी बहू ममता ने सोने का लाकेट, टाप्स दे दिए. महिला उन्हें बोली शाम 4 बजे डिजाईन भेजकर सभी का बर्तन बदलकर नया बर्तन व जेवर वापस कर देगी. ज्यादा पैसा देने की बात कहकर जेवर व बर्तन अपने साथ लेकर चली गई. उसके बाद महिला नहीं लौटी तब उन्हें ठगी के शिकार होने का अहसास हुआ. पुलिस ने ममता सूर्यवंशी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ बीएनएस की धारा 318, 4 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है.