अंबिकापुर। जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक गर्भवती महिला को लेकर जा रही वैन में अचानक आग लग लग गई। दरसअल, यहां गर्भवती महिला को वैन डिलीवरी कराने के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान महिला ने वैन में ही बच्चे को जन्म दिया। तभी अचानक वैन में आग लग गई। जिसके बाद अफरातफरी का माहौल बन गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखनपुर इलाके का है। बताया जा रहा है कि आग रेडियेटर के फटने के कारण लगी थी। हालांकि, समय रहते दमकल टीम ने आग पर काबू पा लिया, और इस हादसे में किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोट नहीं आई।
गर्भवती महिला, जो एक बच्ची की माँ बनी, और नवजात दोनों पूरी तरह से स्वस्थ हैं। घटना के बाद दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।