बिलासपुर: जिले के कोटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गनियारी में आपसी पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। मृतक के छोटे भाई के बेटे ने उसका टॉवल ले लिया था, इसी बात को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या ही कर दी।
टॉवल उपयोग करने को लेकर मृतक ने शराब पीकर भाई से गालीगलौज की। इसी बात को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की ईंट से वार कर हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
घटना 28 जुलाई 2025 की है। गनियारी गांव में रहने वाला झंगल राम सूर्यवंशी (55 वर्ष) अपने बड़े भाई मंगली राम सूर्यवंशी के साथ शराब पी रहा था। पुलिस के मुताबिक, मंगली राम, झंगल राम के बेटे के साथ अक्सर शराब पीने आया करता था और उनके बीच अच्छे संबंध थे। घटना वाले दिन झंगल राम के बेटे ने मंगली राम का टॉवल अपने पास रख लिया, जिसे लेकर विवाद शुरू हुआ।
बातों-बातों में गाली-गलौज शुरू हो गई और मामला इतना बढ़ गया कि झंगल राम ने पास में रखी ईंट उठाकर मंगली राम के सीने में जोर से मार दी। गंभीर रूप से घायल मंगली राम को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।