रीवा। एमपी के रीवा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा घटित हो गया। तेज रफ्तार कार ने साइकिल सवार छात्र को कुचल दिया। इसके बाद वाहन छोड़ चालक मौके से फरार हो गया। घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। आनन-फानन में छात्र को उपचार के लिए संजय गांधी स्मृति चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने दुर्घटना कारित करने वाले वाहन को जब्त कर लिया है। चालक की तलाश में पुलिस जुट गई है।