गरियाबंद. जिले के देवभोग क्षेत्र में दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां गिट्टी बोल्डर के लिए खेतों में अवैध खुदाई कर छोड़े गए खाई में 3 साल के मासूम की डूबने से मौत हो गई. शादी के 9 साल बाद बेटा ने जन्म लिया था. घर का इकलौता चिराग बुझने से परिवार में मातम पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. यह मामला देवभोग थाना क्षेत्र के धौराकोट का है.
बस्ती से दूर डोकरेल नाला के किनारे बसे सुरेन्द्र नागेश का तीन साल का इकलौता बेटा सचिन शाम होने से पहले घर पर नजर नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूंढना शुरू किया. शाम ढलते-ढलते पिता घर के नजदीक मौजूद खेत के खाई तक पहुंचा, जहां बेटा सचिन का शव तैरता नजर आया. आनन-फानन में उसे घर लाया गया पर उसकी सांसे उखड़ चुकी थी. सचिन घर का इकलौता चिराग था. शादी के 9 साल बाद भारी मन्नतों के बाद भगवान ने खुशी तो दिया था पर परिवार को पता नहीं था कि यह खुशी 3 साल में सिमट जाएगी. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है