रायपुर, अगर आप अपने दांतों का महंगे ट्रीटमेंट को लेकर परेशान है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि मोवा स्थित श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल में मरीजों का पूरा इलाज रियायती दरों पर उपलब्ध है. यहां बुजुर्ग मरीजों मात्र 3 रु. अपनी बत्तीसी बनवा सकते हैं बता दे कि यहां 25 दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मौजूद है.
इसके अलावा यहां परमानेंट डेंटल ट्रांसप्लांट भी मार्केट से काफी कम दरों पर उपलब्ध हो रहा है. अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक इस डेंटल अस्पताल में अब न केवल छत्तीसगढ़ बल्कि पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश, उड़ीसा और महाराष्ट्र से भी बड़ी संख्या में मरीज ट्रीटमेंट करने पहुंच रहे हैं. पिछले दिनों यहां बालाघाट के एक मरीज का दांत इम्प्लांट किया गया. अब उक्त मरीज इंप्लांट के महंगे खर्चों के कारण अपना दांत नहीं लगता पा रहे थे, वरिष्ठ दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल घोम के नेतृत्व में डॉक्टर विवेक लाड और डॉक्टर ऋतुराज समेत 25 से अधिक विशेषज्ञ वेस्टीज की पूरी टीम मौजूद है.
डॉ. अनिल घोम कहते हैं कि श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल में मरीजों को रियायती दरों पर दांत का इप्लांट, हर प्रकार की सर्जरी, दांतो का रूट कैनाल ट्रीटमेंट, बुजुर्गों के दांतो की बत्तीसी समेत हर प्रकार का इलाज नई तकनीक से लेस है. रूट कैनाल ट्रीटमेंट, दांतों में केपिंग समेत हर प्रकार की ट्रीटमेंट यहां अन्य निजी अस्पतालों की तुलना में काफी रियायती दरों में बिना गुणवत्ता से समझौता की किए मौजूद है।
श्री बालाजी डेंटल हॉस्पिटल में 31 मार्च 2025 तक निशुल्क का उपयोग के साथ निशुल्क रातों की सफाई की सीधा प्रदान की जा रही है साथ में सभी इलाज 50% की छूट दी जा रही है।
यहां सभी प्रकार के एडवांस डेंटल ट्रीटमेंट जैसे invisiline, की डेंटल इंप्लांट, स्माइल डिजाइनिंग, इत्यादि, जैसे सभी प्रकार के एडवांस डेंटल ट्रीटमेंट की सुविधा उपलब्ध है।