ऐसा स्कूल जहां बच्चों को पढ़ाना खतरे से कम नहीं

रायपुर। शहर के प्राइवेट स्कूल कृष्णा किड्स एकेडमी में बच्चों को पढ़ाना खतरे से कम नहीं है, बच्चों को काफी हद तक प्रताड़ित किया जा रहा है। अधमरे हालत जैसे स्थिति बन रही है, यह स्कूल सुंदर नगर इलाके में संचालित हो रहा है, जिसका मालिक राजनेताओ के संरक्षण में खुलकर दादागिरी करने से बाज नहीं आ रहा है, कांग्रेस की जब सरकार थी उस समय कृष्णा किड्स एकेडमी के संचालक ने और भी कई एजुकेशन संस्थान खोले है,(पूर्व सीएम भूपेश बघेल के गोद में बैठा था, करीबी होने का फायदा उठाकर राजनीतिक मसल पावर का इस्तेमाल किया) जहां भी प्रताड़ना का मामला आ चूका है। सूत्रों के मुताबिक कृष्णा किड्स एकेडमी का संचालक बच्चों के परिजनों को घौंस दिखाकर बड़े अधिकारी और नेताओं को इशारे में चलाने की बड़ी बड़ी बातें भी करता है। पुलिस प्रशासन भी इसके आगे नतमस्तक है, शिकायत के बावजूद ना तो FIR होती है न ही किसी भी प्रकार की कार्रवाई इसके खिलाफ की जाती है। फीस वसूलने में मनमानी करते बच्चे के भविष्य को ख़राब करने की भी चेतावनी कई पालकों को दे चुके है। एक बार प्रवेश लेने के बाद बच्चों को वहां से दूसरे जगह पढाई करने नहीं देते, टीसी निकालने की बात करने पर धमकी देने उतारू हो जाते है। कई पालक अपने बच्चों को वहां दाखिल कर चंगुल में फंस चुके है।

बेरहम शिक्षिका को भी बचाया

सुंदर नगर स्थित कृष्णा किड्स एकेडमी में 6 साल की बच्ची को अगरबत्ती से जलाने के मामले में जांच जारी है। राज्य बाल संरक्षण समिति (CWC) की टीम जांच के लिए स्कूल पहुंची, लेकिन उन्हें स्कूल का CCTV फुटेज नहीं मिला। साथ ही आरोपी शिक्षिका का बयान और पत्र भी उपलब्ध नहीं कराया गया। CWC अध्यक्ष श्वेता राव ने बताया कि मामले की जानकारी मिलते ही जांच के लिए टीम को स्कूल भेजा गया। जांच में CCTV वीडियो और आरोपी शिक्षिका का बयान नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन को दोनों उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही जांच रिपोर्ट सौंपी जाएगी।

बच्ची के पिता ने बताया कि KG-2 में पढ़ने वाली उनकी 6 साल की बेटी के साथ 17-18 सितंबर को यह घटना हुई, जिसके बाद से वह बुरी तरह डरी हुई है। दूसरे पेरेंट्स ने भी आरोप लगाया कि उनकी बच्ची को उसी आरोपी टीचर ने थप्पड़ मारा था, जिससे चार-पाँच दिनों तक उसके दांत में दर्द रहा। बच्ची डर के मारे स्कूल जाने से घबरा रही थी। स्कूल परिसर में हर जगह CCTV कैमरे लगे हैं जिसे साजिश के तहत बंद कर दिया गया है।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *