होली एवं रमजान पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आहुत की गई

तिल्दा नेवरा होली एवं रमजान पर्व को लेकर तिल्दा नेवरा थाना प्रांगण में शांति समिती की बैठक अनुविभागिय दंडाधिकारी के अध्यक्षता में आहूत समिती के बैठक में अग्रामी 13 व 14 मार्च को होली पर्व तथा मुस्लिम समुदाय के रमजान माह को ध्यान में रखते हुए आम जनता शान्ति एवं सौहाद्र पूर्ण रूप से त्यौहार मनाये जाने संबंधी बातों को लेकर चर्चा की गई शंति समिती की बैठक में महिलाओं एवं बच्चों के गरिमा व मर्यादा को ध्यान में रखकर रंग लगाने , कैमिकल युक्त रंगो का प्रयोग न करे मुखौटा पर पाबंदी ध्वनी विस्तार यंत्रो एवं जुलूस रैली पर प्रतिबंध इनके अलावा मोटर साईकिल पर तीन सवारी प्रेशर हार्न चिल्लाने , हुटिंग नही करने व धार्मिक स्थल व मवेशियोपर रंग गुलाल नही फेके होलिका दहन पर पेड़ काटकर होलिका दहन न करे शराब भांग , व्यसन का उपयोग कर हुल्लडबाजी व उपद्रव नही करने अनैतिक शब्दो का प्रयोग नही करने जबरदस्ती किसी से चंदा न ले संबंधित दिशा निर्देश दिये गये साथ ही रंग गुलाल विक्रेताओं को शरीर को नुकसान पहुंचाने वाले कैमिकल वाले रंग की ब्रिकी न करने संबंधी हिदायत दिया गया । वही पर थाना प्रभारी सत्येन्द्र सिंह श्याम के द्वारा क्षेत्र के लोगो से पर्व को शांति एवं सौहाद्र पूर्ण से मनाने की अपील करते हुये थाना क्षेत्र में पृथक से चार पेट्रोलिंग पूरे थाना क्षेत्र में करेगी वाद विवाद की स्थिति निर्मित होने पर तत्काल थाना तिल्दा नेवरा के सी यूजी नं . 9479191056 में कॉल करे व प्रेटोलिंग पार्टी डॉयल 112 कंट्रोल रूम में सूचित करने को कहां गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *