राजनांदगांव। छुरिया इलाके के आंको गांव में मवेशियों की लड़ाई में एक मासूम बालिका की जान चली गई। बालिका लड़ाई के दौरान पास में एक खंडहरनुमा मकान के पास खेल रही थी। मवेशी लड़ते सीधे खंडहर में जा घुसे। जिसके चलते खंडहर का एक हिस्सा बालिका के सिर के ऊपर गिर गया और उसकी जान चली गई। हादसे में जख्मी बालिका को अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के मुताबिक 23 मार्च रविवार की शाम को गांव की रहने वाली 8 साल की तनिशा गौतम अपने कुछ हमउम्र बच्चों के साथ घटनास्थल के करीब खेल रही थी। इसी बीच दो मवेशियों की लड़ाई शुरू हो गई। थोड़ी देर में मवेशी लड़ते हुए खंडहरनुमा मकान के पास पहुंच गए। मवेशियों की लड़ाई से खंडहर का एक पिल्लहर वहीं खेल रही तनिशा के ऊपर गिर गया। जिससे वह दब गई। किसी तरह उसे ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे अस्पताल लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।