श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन, एवं पार्षद — निशा देवेंद्र यादव जी के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित

श्री बालाजी मेडिकल फाउंडेशन, एवं पार्षद — निशा देवेंद्र यादव जी के सौजन्य से एक दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर  प्रातः 11 बजे से शाम 4 बजे तक पार्षद कार्यालय परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से जनसमस्याओं पर चर्चा की जिसमें स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति बंसोड, जनरल मेडिसिन डॉ. धनेंद्र साहू, नेत्र रोग से डॉ.वेद, हड्डी रोग से डॉ.संतोष सिंह अस्पताल मार्केटिंग टीम से चंद्रकांत श्रीवास, आकाश एवं विवेकानंद मिश्रा, राजीव श्रीवास्तव एवं नर्सिंग स्टाफ , ज्योति चंद्रा, सोरेन एवं पार्षद प्रतिनिधि डॉ.भागवत लाल यादव, एवं पार्षद और यहा के कर्मचारी एवं वार्ड निवासी गण उपस्थित रहे। शिविर में बीपी, ब्लड शुगर, जनरल मेडिसिन, हड्डी रोग, नेत्र रोग, स्त्री रोग का निःशुल्क इलाज किया गया। आयोजकों ने श्री बालाजी हॉस्पिटल में संचालित योजनाओं जिनमें मुख्य रूप से नि:शुल्क डिलीवरी व निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन योजना की विशेष सराहना की| एवं समस्त टीम का आभार व्यक्त किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *