बिल्हा शहर में हनुमान चालीसा समिति के 1 वर्ष पूर्ण होने पर हुआ संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन- अनन्या के बेहतर स्वास्थ्य के लिए लोगों ने मांगी दुआएं, समिति के संरक्षक डॉक्टर आर सी अग्रवाल ने कहा- हमें सेवा कार्यों के साथ-साथ जनहित के भी करने होंगे कार्य

सक्ति- बिल्हा शहर में श्री हनुमान संगीत चालीसा समिति के 1 वर्ष पूर्ण करने के उपलक्ष में हनुमान कुटिया मंदिर में भजन गायिका कुमारी हर्षा एवं ग्रुप द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का पाठ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, सर्वप्रथम समिति द्वारा हनुमान चरण वंदना कर बिलासपुर की लाडली बेटी आन्या के पूर्ण स्वास्थ्य लाभ के लिए दोनों हाथ उठाकर संकट मोचन हनुमान व हारे के सहारा श्याम प्रभु व शिव शक्ति की दुआ वह आराधना की गई, पश्चात अमित केडिया वरिष्ठ पत्रकार द्वारा आन्या के वर्तमान स्वास्थ्य की जानकारी दी गई। समिति के संरक्षक डॉ आर सी अग्रवाल द्वारा समिति के प्रमुख उदेश्य की जानकारी देते हुए मानव सेवा स्वस्थ वातावरण के लिए पेड़ लगाना, स्वास्थ शिविर व रक्तदान शिविर का आयोजन बाल सखा ग्रुप के सहयोग से करते रहे हैं। इसके बाद समिति के सभी सदस्यों भक्तों व पंडित कैलाश शर्मा का डॉक्टर आर सी अग्रवाल द्वारा श्री राम नाम के दुपट्टों से आत्मीय स्वागत किया गया।कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित भक्तो मे अमित केडिया,संदीप नौबतका,गोविंद बाबा,संतोष यादव,संजय अग्रवाल,राजेश शर्मा,सुरेंद्र मित्तल, सुखी देवांगन, दिलीप गुप्ता, हरीश शर्मा, कान्हा शर्मा, कान्हा सुरेश लवली,चित्रांश केशव नौबतका,दिलीप कन्हैया नौबतका, शिवम नौबतका, बजरंग अग्रवाल, राजेश नागलिया, कमल गर्ग, यशवंत कुशवाहा, शैलेंद्र शर्मा, राजकुमार मानिकपुरी आदि उपस्थित थे अंत में वीर हनुमाना अति बलवाना भजन पर सभी भक्त नाचते गाते झूमते नजर आए आरती के पश्चात प्रसाद का वितरण किया गया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *