तीन घरों में देर रात भीषण आग लगी, तीनों घर जल कर राख

खंडवा। जिले के पीपलोद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भिलाईखेडा के तीन घरों में देर रात भीषण आग लग गई। इसमें तीनों मकान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन मकान में रखे उपयोगी सामान आग की भेंट चढ़ गए।

मकान मोहन सिंह, रमेश और बुधा नाम के शख्स के बताए जा रहे हैं। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है। हालांकि, प्रारम्भिक तौर पर शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। पिपलोद थाने में आगजनी का मामला दर्ज किया गया। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। वहीं राजस्व का अमला भी गांव पहुंचकर नुकसान का आकलन करेगा।

बता दें कि मध्यप्रदेश के कटनी जिले से भी आगजनी की खबर सामने आई। जहां चाय की दुकान में एलपीजी गैस सिलेंडर फट गया। अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में भी कोई जनहानि नहीं हुई है। आग लगने से धन हानि हुई है। आग से दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। जानकारी के अनुसार घटना कटनी जिले के बड़वारा तहसील के चाय की दुकान है, जहां सिलेंडर फटने से भीषण आग लग गई।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *