मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के इछावर में भूसा गोदाम में भीषण आग लग गई, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। लोगों की सूचना पाकर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिलहाल, आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।
जानकारी के मुताबिक, घटना इछावर के कांकरखेड़ा स्थित अल्फा प्रोटीन फैक्ट्री के भूसा गोदाम की है। जहां साेमवार सुबह अचानक आग लग गई, जिससे मौके पर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और भूसा धू-धूकर जलने लगा। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही सीहोर और आष्टा से दमकल की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंची।
दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश में लगे हुए हैं। बताया जा रहा है कि इस घटना में हजारों टन भूसा जलकर राख हो गया है। गोदाम के आसपास रहने वाले लोगों में दहशत का मौहाल है। वहीं आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। फिलहाल, दमकल की टीम आग बुझाने के कार्य में जुटी हुई है।