तालाब में नहाते दिखे हाथियों का झुंड, दो दर्जन की संख्या में थे

सारंगढ़। भीषण गर्मी से इंसानों के साथ वन्य प्राणी भी बेहाल हैं। सारंगढ़ के गोमर्डा अभयारण्य में हाथियों का दल तालाब में पानी पीते और नहाते नजर आया। ठंडे पानी से अपने शरीर का तापमान कम करने हाथियों ने तालाब में खूब नहाया। इस झुंड में 27 हाथी मौजूद हैं। इस बीच हाथी एक दूसरे पर सूंड से पानी के फव्वारे छोड़ रहे थे। पेट्रोलिंग कर रही वन कर्मियों की टीम ने इस नजारे को देखकर अपने कैमरे में कैद कर लिया। बता दें कि, मौसम विभाग ने आज 13 जिलों में बारिश के आसार जताए हैं।

वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में अगले तीन दिन बारिश के आसार हैं। इससे पहले बुधवार शाम को रायपुर, दुर्ग के अलावा राज्य के कई इलाकों में धूल भरी आंधी चली। सरगुजा संभाग के जिलों में घंटे भर बारिश हुई। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (साइक्लोनिक सर्कुलेशन) और ट्रफ एक्टिव है। इस वजह से आंधी-बारिश की स्थिति बन रही है। इससे बस्तर संभाग के जिलों में तापमान गिर सकता है। वहीं बुधवार को 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ राजनांदगांव सबसे गर्म रहा। प्रदेश में अगले तीन दिन अधिकतम तापमान बढ़ेगा।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *