बलौदा बाजार। शहर के मुख्य मार्ग हृदय स्थल दशहरा मैदान में बलौदा बाजार खाटू श्याम समिति के तत्वावधान में भव्य खाटू श्याम भजन संध्या का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और बाबा खाटू श्याम के भजनों पर झूमते नजर आए।
भजन संध्या के दौरान प्रसिद्ध भजन गायकों द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति भजनों की प्रस्तुति दी गई, जिससे संपूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। “हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा” जैसे भजनों पर श्रद्धालुओं ने तालियों बजाकर भजन प्रस्तुत किया बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष भजन में शामिल हुए.