शासकीय लक्ष्मणेश्वर महाविघालय खरौद की स्थापना के 60 साल पूर्ण होने पर भब्य हीरक जयंती एव वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन 

हीरक जयंती में वित्त मंत्री का हुआ भब्य स्वागत

प्राचार्य ने विज्ञान संकाय में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ कराने मंत्री जी से मांग की

शिवरीनारायण — शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविघालय खरौद की स्थापना जुलाई 1965 में दानदाताओं की सहयोग से निजी महाविघालय के रूप में हुआ था। इस महाविघालय की स्थापना के 60 साल पूर्ण होने पर महाविघालय प्रशासन व्दारा 28 जनवरी को हीरक जयंती एवं 29 जनवरी को वार्षिकोत्सव का भब्य आयोजन किया गया था 28जनवरी को हीरक जयंती कार्यक्रम का मुख्य अतिथि प्रदेश के वित्त मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ. पी. चौधरी थे एवं अध्यक्षता चन्द्रशेखर देवांगन ने किया। मां सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और अतिथियों के माल्यार्पण व स्वागत पश्चात महाविघालय के प्राचार्य डाॅ.जी.सी.भारव्दाज ने महाविघालय के प्रतिवेदन का वाचन किया और उन्होने मंत्री ओपी चौधरी के समक्ष महाविघालय में जीव विज्ञान , वस्पति शास्त्र , भौतिक , गणित , रसायन तथा भूगोल एवं अंग्रेजी साहित्य में स्नातकोत्तर कक्षाएं तथा स्नातक में इतिहास विषय को पुन: प्रारंभ कराने एवं महाविघालय में अतिरिक्त, कमरा बनवाने की मांग रखी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि हीरक जयंती की आयोजन हमें भारत की गौरवशाली बौद्धिक और आर्थिक विरासत की याद दिलाता है। उन्होंने कहा कि भारत पहली सदी से लेकर 17 वीं सदी तक लगभग 1600 वर्षों तक विश्व की सबसे सशक्त आर्थिक शक्ति रहा है। भारत ने विश्व को शुन्य जैसा महान आविष्कार दिया, जिस पर आज दुनिया की पूरी गणना प्रणाली आधारित है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े नवाचार भारत की धरती पर हुए हैं। नालंदा और तक्षशिला जैसे ज्ञान-आधारित संस्थान इस बात के प्रमाण है कि भारत प्राचीन काल से ही ज्ञान का केंद्र रहा है। प्रभारी मंत्री चौधरी ने कहा कि वर्तमान समय टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का समय है। आज टेक्नालॉजी आधारित नवाचार तेजी से हो रहे है, इसलिए शिक्षा भी समयानुकूल और उपयोगी होनी चाहिए। शिक्षा समाज के समग्र विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है और शिक्षा इस विकास की सबसे मजबूत नींव है। इस दौरान महाविद्यालय के स्मारिका दर्पणग्रंथ का विमोचन किया मंत्री जी व्दारा प्राचार्य की मांग पर किसी प्रकार का कोई घोषणा नही किया जाना लोगों के लिए चर्चा का विषय बना रहा । इस अवसर पर अन्य जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इस दौरान छत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम अध्यक्ष सौरभ सिंह, पूर्व संसदीय सचिव अम्बेश जांगड़े, कलेक्टर जन्मेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, सदस्य माध्यमिक शिक्षा मंडल छत्तीसगढ़ चन्द्रकांत तिवारी, नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद यादव, उपाध्यक्ष महेश्वर यादव, पूर्व कुलपति, बस्तर विश्वविद्यालय एस.डी.आर. चन्द्रा, क्षेत्रीय अपर संचालक, बिलासपुर डॉ. डी.पी. साहू, शिक्षाविद् एवं सदस्य, अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर ब्रजेन्द्र शुक्ला, अध्यक्ष जनपद पंचायत पामगढ़ रंजना मानेश जांगड़े, अध्यक्ष नगर पंचायत शिवरीनारायण राहुल थवाईत, अध्यक्ष नगर पंचायत राहौद प्रतिमा कश्यप, राजेन्द्र वैष्णव, गुलाब सिंह, अमर सुल्तानिया, संतोष लहरे, चन्द्रकांत तिवारी, प्रमोद कुमार सोनी, महेश कुमार सोनी, शिवेन्द्र प्रताप सिंह, शिवरात्री प्रसाद यादव, योगेन्द्र कुमार सोनी, प्राचार्य डॉ. जी.सी. भारद्वाज सहित अनेक जनप्रतिनिधि, विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

महाविघालय ने 29 जनवरी को मनाया वार्षिकोत्सव 

शासकीय लक्ष्मणेश्वर स्नातकोत्तर महाविघालय खरौद में कोरोनाकाल के बाद यह पहला वार्षिकोत्सव था जिसे 29 जनवरी 2026 को छात्रों ने भब्य रूप से मनाया इस कार्यक्रम को लेकर छात्र-छात्राएं काफी उत्सहित थे और इस दिन काफी संख्या में महाविघालय में उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव का मुख्य अतिथि खरौद नगर पंचायत के अध्यक्ष गोविंद यादव थे और अध्यक्षता महाविघालय के प्राचार्य डाॅ. जी.सी.भारव्दाज ने किया ।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिवेन्द्र प्रताप सिंह अध्यक्ष भाजपा मण्ड़ल कोड़ाभाट , बसंत यादव वरिष्ठ भाजपा नेता खरौद , उत्तम सोनी महामंत्री भाजपा मण्डल कोड़ाभाट ,सुबोध शुक्ला पूर्व अघ्यक्ष न.पं. खरौद, महेश्वर यादव उपाध्यक्ष न.पं.खरौद,शरद शर्मा प्राधिकृत अधिकारी प्रा.सेवा सहकारी समिति खरौद , शेखर शर्मा.जवाहर केशरवानी आदि शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ दोपहर 12 बजे हुआ जो शाम लगभग 5 बजे तक चला छात्रों ने अपनी सुन्दर प्रस्तूति से सबका मन मोह लिया । कार्यक्रम का संचालन प्रो. अनिल नेताम ने किया।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *