वार्षिक खेल उत्सव, सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण समारोह संपन्न।।
आदर्श पब्लिक स्कूल छूहिया में दिनांक 26 जनवरी को भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस अत्यंत हर्षोल्लास, देशभक्ति एवं गरिमामय वातावरण में मनाया गया। यह संपूर्ण आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्या सुनीता बहादुर के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अभिभावकों की सक्रिय सहभागिता रही।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकाल ध्वजारोहण के साथ हुई। इसके पश्चात भारत माता की विधिवत पूजा-अर्चना की गई तथा राष्ट्रगान के माध्यम से देश के वीर शहीदों को नमन किया गया। पूरा विद्यालय परिसर देशभक्ति के नारों और राष्ट्रीय चेतना से ओत-प्रोत हो उठा।
इस अवसर पर विद्यालय में आयोजित वार्षिक खेल उत्सव के अंतर्गत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। बच्चों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया, जिससे विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और खेल भावना का विकास हुआ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सुरेश कुमार साहू जी, जो कि नेशनल मैराथन विनर रह चुके हैं, की गरिमामयी उपस्थिति रही। विशिष्ट अतिथि के रूप में रामगोपाल यादव जी (नेशनल मैराथन रनर) तथा तीसरे मुख्य अतिथि के रूप में कमलेश कुमार जी (पीटीएस प्रदेश अध्यक्ष) ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
मुख्य अतिथि सुरेश कुमार साहू जी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए अपने जीवन के संघर्ष, अनुशासन, परिश्रम और सफलता के अनुभव साझा किए। उनके प्रेरणादायक वक्तव्य से छात्र-छात्राएं अत्यंत उत्साहित एवं प्रेरित हुए तथा खेल और शिक्षा दोनों क्षेत्रों में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। अन्य अतिथियों ने भी विद्यार्थियों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाने का संदेश दिया।
इस अवसर पर पीटीएस प्रदेश अध्यक्ष कमलेश कुमार जी द्वारा विद्यालय को ₹10,000 की अनुदान राशि प्रदान की गई, जिससे विद्यालय के शैक्षणिक एवं खेल गतिविधियों को और अधिक सुदृढ़ किया जा सकेगा। विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए उनका विशेष आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर विद्यालय परिवार की ओर से सभी पधारे हुए मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्तिचिंह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में प्रधानाचार्या सुनीता बहादुर ने सभी अतिथियों, शिक्षकगण, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता पर प्रसन्नता जताई।
पूरा आयोजन अनुशासन, उत्साह, देशभक्ति एवं सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर रहा, जिसने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक प्रेरणादायक संदेश दिया।