रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना इलाके में आज मंगलवार सुबह ट्रेन की टक्कर से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के मुताबिक़ रायपुर में एक युवती की ट्रेन की टक्कर से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा आज सुबह की बताई जा रही है।
यह टक्कर विशाखापत्तनम-कोरबा लिंक एक्सप्रेस से हुई है। वही आशंका जताई जा रही है कि, युवती ने आत्महत्या के मकसद से ट्रेन के सामने छलांग लगाई है। बहरहाल पुलिस ने शव को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है।