मरवाही। जिले से अनोखा मामला सामने आया है। मरवाही थाना परिसर में थाना प्रभारी शनिप रात्रे की पहल पर एक प्रेमी जोड़े ने परिजनों की सहमति से शादी की है। दोनों की शादी थाना परिसर के शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार संपन्न करवाई गई।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला मरवाही के धूम्माटोला बहरीझोरकी निवासी संजय सिंह और मध्य प्रदेश के अनूपपुर की मीरा सिंह से जुड़ा है। दोनों लंबे समय से प्रेम संबंध में थे और विवाह करना चाहते थे, लेकिन उनके परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे। परिजनों की असहमति के बाद प्रेमी जोड़े ने सुरक्षा के लिए मरवाही थाने में संपर्क किया। थाना प्रभारी शनिप रात्रे ने पाया कि दोनों बालिग हैं और विवाह का निर्णय लेने में सक्षम हैं।
इसके बाद थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों के परिजनों को थाने बुलाया। उन्होंने परिजनों को कानूनी और सामाजिक पहलुओं की जानकारी देते हुए विवाह के लिए राज़ी किया। पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शादी के लिए सहमत हो गए। परिजनों की सहमति मिलने के बाद थाना परिसर में ही विवाह की तैयारियाँ की गईं। थाने के भीतर स्थित शिव मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार मीरा और संजय का विवाह संपन्न कराया गया। थाना प्रभारी शनिप रात्रे स्वयं इस विवाह के गवाह बने।