पुलिस, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड एवं बालक कल्याण समिति के मध्य समन्वय बैठक का किया गया आयोजन

● विभिन्न आपराधिक प्रकरणों में हिरासत में लिए गए विधि से संघर्षरत बालको से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर की गई चर्चा
● नशे की गिरफ्त में फंसे किशोर बालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाए जाने पर दिया गया जोर
● स्कूल से अधिकतर समय में अनुपस्थित रहने वाले बालकों की दैनिक दिनचर्या पर सतत निगाह रखते हुए, उनके पालको से भी की जाएगी विस्तृत परिचर्चा
● नशापन करने वाले किशोर बालकों के उचित इलाज हेतु भाटापारा शहर में विशेष रूप से किशोर नशा मुक्ति केंद्र खोले जाने के संबंध में हुई चर्चा

पुलिस कार्यालय सभा कक्ष बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के कुशल निर्देशन में पुलिस अधिकारियों, जिला बाल संरक्षण इकाई, किशोर न्याय बोर्ड के सदस्यों एवं बालक कल्याण समिति अध्यक्ष एवं सदस्यों के मध्य आपसी समन्वय बैठक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकरणों में हिरासत में लिए गए विधि से संघर्षरत बालको से संबंधित प्रकरणों के संबंध में विस्तृत चर्चा किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त अधिकारियों ने अपने अनुभवों में किशोर बालकों का अपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का मुख्य कारण उनका नशा करना बताया गया। किशोर बालक नशे की हालत में अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे देते हैं तथा लेकिन होश में आने के बाद उन्होंने क्या किया है, कैसे किया है, इस संबंध में उन्हें किसी प्रकार का ज्ञान नहीं रहता, इसके लिए किशोर बालको को नशे की गिरफ्त से दूर रखने एवं नशा पान करते हुए पाए जाने पर ऐसे बालकों की समुचित काउंसलिंग करना अत्यंत आवश्यक आवश्यक होना बताया गया। इसके लिए समस्त मानित सदस्यों द्वारा भाटापारा शहर में विशेष रूप से किशोर बालकों के लिए नशा मुक्ति केंद्र स्थापित कराए जाने के संबंध में जोर दिया गया।

भावना गुप्ता ने कहा कि किशोर बालकों पर सबसे ज्यादा नियंत्रण एवं निगाह उनके माता-पिता का ही होता है, यदि उनके माता-पिता अपने बालकों से लगातार पूछपरख करते रहे, उन्हें अच्छे-बुरे के लिए टोकते रहे, उन पर नियंत्रण रखें तो, किशोर बालक नशे के चंगुल में फंसने से बच सकता है। इसके लिए उन्होंने पुलिस अधिकारियों को जिले के समस्त स्कूलों में माता-पिता एवं उनके बच्चों के साथ एक परस्पर समन्वय बैठक आयोजित करने हेतु निर्देशित किया तथा विद्यालय में अनुपस्थित रहने वाले बच्चों पर विशेष रुप से ध्यान केंद्रित करने हेतु निर्देशित किया गया। अभी हाल ही में किशोर बालकों द्वारा विभिन्न स्कूलों में चाकू बाजी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है, इसलिए क्षेत्र अंतर्गत स्कूलों में विशेष निगाह रखी जाए।

समन्वय बैठक में विशेष रूप से प्रकाश दास WCD, सोनल केसरवानी CWC, विजय दिवाकर CWC नोडल, वीना वर्मा CWC अध्यक्ष, मेघा वर्मा आईसीपीएस, प्रवीण अग्रवाल माननीय किशोर न्याय बोर्ड, पुलिस विभाग से हेमसागर सिदार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा, सुश्री अपूर्वा क्षत्रिय एसडीओपी बलौदाबाजार, तारेश साहू एसडीओपी भाटापारा, कौशल किशोर वासनिक उप पुलिस अधीक्षक कैंप कसडोल, प्रेमलाल साहू उप पुलिस अधीक्षक आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *