शिवपुरी: मध्यप्रदेश के शिवपुरी में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के सिनावलकलां गांव में थ्रेसर मशीन में फंसने से 13 साल के किशोर की मौत हो गई। थ्रेसर मशीन से गेंहू की थ्रेसिंग की जा रही थी। इस दौरान बालक मशीन की चपेट में आ गया।
तीन बहनों के बीच इकलौता भाई
गेंहू की थ्रेसिंग करते वक्त किशोर मशीन में बुरी तरह फंस गया। जिससे बालक की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार किशोर तीन बहनों के बीच इकलौता भाई था। हादसे के बाद गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।