भारतीय जनता पार्टी जांजगीर-चांपा जिला द्वारा 21 अक्टूबर को जिला भाजपा कार्यालय में जनसंघ दिया छाप का स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया

भाजपा ने जनसंघ दिया छाप का मनाया 21 अक्टूबर को जिला कार्यालय में स्थापना दिवस
शक्ति– इस अवसर पर भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, जिला महामंत्री पुरुषोत्तम शर्मा, सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे तथा इस दौरान भारत माता, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्ण चंद्रा ने कहा कि आज जनसंघ की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी ने सभी कार्यकर्ताओं के सहयोग से केंद्र में तथा विभिन्न राज्यों में सत्ता प्राप्त की है
एवं हम सभी जन संघ दिया छाप के जमाने से राष्ट्रवाद को लेकर कार्य कर रहे हैं, एवं जनसंघ के हमारे वरिष्ठ नेताओं की प्रेरणा एवं मार्गदर्शन से ही आज भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी के रूप में सामने आई है, एवं आगे भी हमको हमारे पार्टी के वरिष्ठ जनों की प्रेरणा एवं उनके बताए आदर्शो को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए कार्य करना है
इस दौरान भाजपा जांजगीर-चांपा जिले के अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने भी इस अवसर पर अपनी बातें रखी तथा जिला भाजपा कार्यालय जांजगीर चांपा के अलावा जिले के विभिन्न मंडलों में भी 21 अक्टूबर को जन संघ दिया छाप का स्थापना दिवस कार्यक्रम पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मनाया गया एवं इस अवसर पर लोगों को जनसंघ के समय से आज पर्यंत तक की राजनीतिक यात्रा की भी विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई
साथ ही जनसंघ के जमाने में जब दिया छाप के बैनर पर देश में लोगों के बीच घर जा जाकर लोगों को आग्रह किया जाता था, उन चुनौतियों के समय से आज तक की इस स्वर्णिम यात्रा को लेकर अपने अनुभव बांटे, इस दौरान जिला पदाधिकारियों के अलावा टिकेश्वर गबेल टुककु,लकृष्ण कुमार सिंहसर्वा, मोहन कुमारी साहू,  संतोषी दुबे, प्रदीप सराफ, गुलाब सिंह चंदेल, भुवन भास्कर यादव, आशुतोष गोस्वामी आसु, राठौर, संतोष राठौर, सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *