किरंदुल– नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के अपनी कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा के किरंदुल नगर पालिका में कार्यरत गौरीशंकर तिवारी सहायक राजस्व निरीक्षक को जिला अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया है।ज्ञात हो कोरोना काल में भी जिला कलेक्टर के द्वारा गौरीशंकर को सर्वश्रेष्ठ कर्मचारी का भी पुरुस्कार प्राप्त हो चुका है।सामाजिक एवं सार्वजनिक कार्य कुशलता के आधार पर इन्हें इस पद पर आसीन किया गया है।गौरीशंकर तिवारी ने बताया कि जिले में 3 नगर पालिका एवं 2 नगर पंचायत है जिसमें प्रत्येक कर्मचारियों की मांग एवं समस्या को प्रदेश पदाधिकारियों तक पहुंचाया जायेगा एवं नगरीय निकाय के कर्मचारियों की केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता,ट्रेजरी में माध्यम से वेतन, ओल्ड पेंशन स्कीम आदि के लिए संघ की तरफ से शासन को मांग पत्र भेजा जायेगा साथ ही प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी को आभार व्यक्त किया एवं संगठन को मजबूत करने हेतु निरंतर प्रयास करने की बातें कहीं।