मीडिया में आ रही खबर शैडो एमएलए नाराज हैं , पूर्णतः निराधार-कन्हैया अग्रवाल छाया विधायक

सक्ति– छत्तीसगढ़ प्रदेश में वर्ष 2018 में सम्पन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के पराजित प्रत्याशियों की एक सौजन्य मुलाकात रायपुर के एक निजी होटल में रखी गई थी, उक्ताशय की जानकारी एक भेंटवार्ता में रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के पराजित छाया कांग्रेस विधायक कन्हैया अग्रवाल ने देते हुए बताया है कि बैठक में सभी प्रत्याशियों का यह विचार था कि पराजित प्रत्याशी अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं, कांग्रेस संगठन से संबंधित बातें, आदि के निराकरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से मिलकर सामूहिक रूप से चर्चा करेंगे,जहां तक छाया विधायक की नाराजगी की जो बाते आ रही है, वह पूर्णतया निराधार है, कन्हैया अग्रवाल ने बताया कि ऐसी कोई चर्चा उस मीटिंग में नहीं हुई। हमें संगठन और सत्ता दोनों की तरफ से पर्याप्त महत्व दिया जाता है, एक साथ पराजित प्रत्याशियों के आपस में बैठने से हमें एक दूसरे के अनुभव का भी लाभ मिलता है, हम जनता के बीच कैसे शासन की योजनाओं का प्रचार प्रसार कर सकें एवं संगठन को बूथ से लेकर विधानसभा तक संगठन को मजबूत कर सके, इस संबंध में भी हमें एक दूसरे से ताकत मिलती है, कन्हैया अग्रवाल के अनुसार उपरोक्त बैठक एक आपस में औपचारिक मुलाकात थी, तथा बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवं आने वाले चुनाव में पार्टी को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में चर्चा हुई है

शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *