कोण्डागांव। कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ हो चुका है। अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागांव में 20 दिसंबर 2020 से लगातार जिला समेत आसपास के जिलों के अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दे रहे हैं। अब तक अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने छह चरणों में हजारों अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण दिया है।
यहां प्रशिक्षण प्राप्त 76 अभ्यर्थियों का बस्तर फाइटर में, 6 अभ्यर्थियों का अग्निवीर फर्स्ट फेस, विभिन्न तरह के सैन्य सेवा जैसे बीएसएफ सीआरपीएफ में 47 अभ्यर्थियों का और अग्निवीर सैकेंड फेस के लिए 257 अभ्यर्थी क्वालिफाइड होकर मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं।
वर्तमान में अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद लगभग 500 अभ्यर्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर कुणाल दुदावत ने कहा कि, अपने सपने को साकार रूप देने के लिए निर्णय लेना जरूरी है। निर्णय के अनुरूप जितना मेहनत उस मुकाम को हासिल करने में करेंगे उसका परिणाम भी बेहतर होगा। उन्होंने निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद की प्रशंसा की है।