बलरामपुर। पस्ता थाना क्षेत्र में एनएच 343 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है. ट्रक और कार में आमने-सामने भिड़ंत से कार सवार एक की मौके पर मौत हो गई है. वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पस्ता पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां सभी का इलाज चल रहा.
वहीं मस्तूरी थाना क्षेत्र में ट्रेलर से टकराकर बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. यह हादसा एनएच 343 अमझर नाला के पास हुआ है. मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रक से टक्कर के बाद कार खाई में जा गिरी. कार सवार झारखंड से अंबिकापुर जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. घायलों का जिला चिकित्सालय में इलाज जारी है.