बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा इन दिनों नेपाल में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग कर रही हैं और वहीं से अपनी हर एक्टिविटी को फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो पहाड़ो पर बैठकर मेडिटेशन करती दिख रही हैं।
इन तस्वीरों में अभिनेत्री बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। परिणीति चोपड़ा ने अपनी इन तस्वीरों को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। तस्वीरों में वो पिंक कलर की जैकेट पहनकर पहाड़ के ऊपर बैठ कर ध्यान करती नजर आ रही हैं। इन फोटोज को इंस्टाग्राम पर शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘डेली मेडिटेशन मेरा रहस्य है।’
अभिनेत्री की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर फैंस खूब पसंद कर रहे हैं। फोटोज को इंस्टाग्राम पर 5 लाख से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस पहले उन्होंने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो फुटवॉल खेलती हुई दिख रही हैं। इस वीडियो को शयेर कर उन्होंने बताया कि वो दो छोटी लड़कियों के साथ 1100 फुट की ऊंचाई पर फुटवॉल खेल रही हैं और उनके दिल को छूल लेने वाला पल है।