भारतीय क्रिकेट टीम आइसीसी टी20 विश्व कप की शुरुआत करने से पहले पहला वार्म अप मैच खेल चुकी है। इंग्लैंड को टीम इंडिया ने बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर मात दिया। अब दूसरे मैच में भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने उतरेगी। इस वार्म अप मैच से पहले पूर्व दिग्गज वीवीएस लक्ष्मण ने टीम मैनेजमेंट को कुछ सुझाव दिए हैं।
इंग्लैंड के खिलाफ भारत के वार्म अप मैच के बाद वीवीएस ने कहा, “मुझे लगता है कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उन सभी बल्लेबाजों को मौका दिया जाना चाहिए जिनको आज के मैच में नहीं खेल पाए। हर एक खिलाड़ी को मैच में खेलने वक्त बिताने का मौका दिया जाना चाहिए क्योंकि वार्म अप मैच का मतलब तो यही होता है।”