उत्तर प्रदेश विधानमंडल का बजट सत्र के दूसरे दिन आज कार्यवाही शुरू हो गई है. सदन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी है.
बता दें कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना विधानसभा में 5 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्ताव पेश करेंगे. विधानमंडल का बजट सत्र 12 फरवरी तक चलेगा. सदन की कार्यवाही आज शनिवार को भी चल रही है. 5 फरवरी को सुबह 11 बजे वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करेंगे. उसके बाद राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा शुरू होगी. 6 और 7 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी.
8 फरवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 के आय-व्ययक पर साधारण चर्चा होगी. 10 और 12 फरवरी को आय-व्ययक पर चर्चा के साथ अनुदान की मांगों पर विचार होगा. 12 फरवरी को यूपी विनियोग विधेयक 2024 को सदन में पुनःस्थापन कर उसे पारित किया जाएगा.